*जिला कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी ने प्रशासन निर्देशानुसार वार्डों के आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी किए गए नियुक्त*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी ने प्रशासन निर्देशानुसार वार्डों के आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी किए गए नियुक्त*
(पढ़िए पन्ना जिला ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना में जिला कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा शासन के निर्देशानुसार जिले की पांचों नगरीय निकायों में वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह आरक्षण की कार्यवाही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वार्डों के लिए की जाएगी।
नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी 24 मई को नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) के अनुसार संबंधित नगरीय निकाय में 24 मई को आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराएंगे। नियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों में नगर परिषद अजयगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़, नगर परिषद देवेन्द्रनगर एवं नगर परिषद ककरहटी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, नगर परिषद अमानगंज में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर तथा नगर परिषद पवई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई को दायित्व सौंपा गया है।