*फल एवं सब्जी विक्रेताओं को मास्क लगाने की कलेक्टर ने दी समझाइश जिन वार्डों के लिए उन्हें आवंटित किया गया है वही फल एवं सब्जी का करें विक्रय*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

फल एवं सब्जी विक्रेताओं को मास्क लगाने की कलेक्टर ने दी समझाइश
जिन वार्डों के लिए उन्हें आवंटित किया गया है वही फल एवं सब्जी का करें विक्रय
शहडोल / कोविड-19 संक्रमण प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने भ्रमण के दौरान आज राजेन्द्र टॉकीज के पास सिटी केबल के नीचे फल एवं सब्जी विक्रेताओं जो बिना मास्क लगाए एवं बिना सोशल डिस्टेंसिंग के फल एवं सब्जी का विक्रय कर रहे थे। कलेक्टर ने उन्हें समझाया कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार बहुत अधिक है और आप इस तरह यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करके एवं मास्क का उपयोग ना करेंगे तो कोरोना संक्रमण के कैरियर बन जाएंगे, स्वयं को कोरोना संक्रमित करेंगे और दूसरों को भी कोरोना की बीमारी बाटेंगे।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका से उन्हें जिन वार्डों में सब्जी एवं फल बेचने के लिए अधिकृत किया गया है वहां सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स का प्रयोग करते हुए निर्धारित समय सीमा अर्थात दोपहर 12:00 बजे तक करें। कलेक्टर ने उन्हें समझाइश दी कि यदि दोबारा इस प्रकार की स्थितियां पैदा करेंगे तो उन्हें खुले जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।