*जिला प्रशासन का चला अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर*
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*जिला प्रशासन का चला अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में तीन अलग-अलग अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया
जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम भोपाल की टीम ने केंद्रीय जेल के पास स्थित 3 अवैध कालोनियों को तोड़ दिया है। भोपाल केंद्रीय जेल के पास तीन अलग – अलग लोगों द्वारा अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के कॉलोनी विकसित कर बेची जा रही थी जिसमें बाउंड्री वाल, सीसी रोड और ड्रेनेज बनाकर प्लॉट काटे जा रहे थे जबकि इसके लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति संबंधित व्यक्तियों द्वारा नहीं ली गई थी।

एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय ने बताया कि कालोनीनाइजर ने नगर निगम और टाउन एंड कन्ट्री विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी।
बैरागढ़ एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में अवैध कॉलोनी की जांच की जा रही है। आज उसी तारतम्य में तीन अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया। एसडीएम ने बताया कि श्री आर के जैन ने 2 एकड़ में मुर्तजा ने गैलेक्सी ग्रीन 2 एकड़, पप्पू मेहरा 3 एकड़ में निजी भूमि पर नगर निगम और टीएनसीपी की अनुमति के बिना कॉलोनी विकसित कर रहे थे। आज नगर निगम के अमले के साथ उक्त अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से निर्माणाधीन कॉलोनी की दीवार और अन्य निर्माण को हटाया।




