Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बाहर से आने वाली धान पर की जाएगी सख्त कार्यवाही/पढ़कर जानिए क्या है सच*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बाहर से आने वाली धान पर की जाएगी सख्त कार्यवाही/पढ़कर जानिए क्या है सच*

धान उपार्जन की समीक्षा बैठक
—–
सतना 16 दिसम्बर 2021/खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत सतना जिले में अब तक 4 लाख 33 हजार 730 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। जिले में धान खरीदी के पंजीकृत 81 हजार 198 किसानों से धान खरीदने कुल 132 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। खरीदी हुई धान का 53.83 प्रतिशत परिवहन किया जा चुका है। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न जिला उपार्जन समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह, जिला प्रबंधक नान दिलीप सक्सेना, महाप्रबंधक सीसीबी सुरेश गुप्ता, उप पंजीयक सहकारिता के पटनाकर भी उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री वर्मा ने धान खरीदी कार्य में संलग्न अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जन अवधि में फील्ड का सतत भ्रमण कर उपार्जन केंद्रों की निगरानी करें। अन्य प्रांतों या बाहर से आने वाली धान को पकड़ने कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस का सहयोग लेवें। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में तौल में अनियमितता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसी प्रकार धान की क्वालिटी और एफएक्यू में समझौता नहीं करें।

जितने किसानों की धान खरीदी का धान गोदाम में पहुंच चुका है, सबके एसी नोट जारी करा कर किसानों का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि 3 सेक्टर में लगे परिवहन कर्ताओं के ट्रकों की मैपिंग खरीदी केंद्रों से कराकर उनका नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में संलग्न विभागों के अधिकारी दो टीमें बनायें। जिनमें एक टीम में नान के अधिकारी और दूसरी टीम में वेयर हाउसिंग के अधिकारी अवश्य रहें। दोनों टीमें उपार्जन केंद्रों का भ्रमण कर सोसायटी और परिवहन के कार्यों में नियंत्रण बनाए रखें।

जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह ने बताया कि जिले में 132 उपार्जन केंद्र खोले गए हैं। जिनमें 81 हजार 198 किसानों का पंजीयन है। अब तक 79 हजर 282 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। सभी एसडीएम स्तर से धान खरीदी केंद्रों के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिले में 34 खरीदी केंद्र गोदाम आधारित हैं।

महाप्रबंधक सीसीबी श्री गुप्ता ने बताया कि अब तक 4797 किसानों से 4 लाख 33 हजार 730 कि्ंवटल धान की खरीदी हुई है। अब तक 156 किसानों के 19 ईपीओ लगभग एक करोड़ 95 लाख रुपये के जनरेट किए जा चुके हैं।

*मध्य प्रदेश से राजमणि पांडे की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button