पुलिसकर्मियों के बच्चों के सर्वांगीण उत्थान एवं केरियर काऊंसिल हेतु मध्य प्रदेश पुलिस ने की योजना प्रारंभ
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*पुलिसकर्मियों के बच्चों के सर्वांगीण उत्थान एवं केरियर काऊंसिल हेतु मध्य प्रदेश पुलिस ने की योजना प्रारंभ*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश पुलिसकर्मियों के बच्चों के सर्वांगीण उत्थान के लिए तथा उनको केरियर काऊंसिल प्रदान करने के लिए पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशन में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एक योजना प्रारंभ की गई, जिसमें पुलिसकर्मियों के बच्चों को काउंसलिंग की जाएगी। इसी तारतम्य में भोपाल पुलिस कमिशनरेट के अन्तर्गत एक नोडल सेन्टर निर्मित किया गया है जो डीसीपी हेडक्वाटर श्री विनीत कपूर द्वारा देखा जा रहा है।
इसी तारतम्य में शहर की समस्त कोचिंग सेंटर्स के संचालकों को भोपाल पुलिस कमिशनरेट के कण्ट्रोल रूम सभागृह में आमंत्रित किया गया और एक खुली चर्चा की गई कि किस प्रकार पुलिस वेलफेयर के अंतर्गत पुलिस कर्मियों के बच्चों को प्रभावी केरियर गाईडेन्स व कोचिंग इत्यादि की व्यवस्था कर उनके अभिभावकों को तथा बालकों को उनके भविष्य निर्माण हेतु सहायता प्रदान की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मी लगातार कार्यो में व्यस्त रहते हैं तथा इस व्यस्तता के कारण अपने घर परिवार की ज़िम्मेदारियों का प्रभावी निष्पादन नही कर पाते तथा उनके बच्चे कई बार प्रभावी मार्गदर्शन न होने के कारण भविष्य निर्माण हेतु उचित व्यवस्था नही हो पाती है। इसी कमी को दृष्टिगत रखते हुए यह योजना प्रारम्भ की गई है। पुलिस महानिदेशक सीधे इसका पर्यवेक्षण कर रहे हैं। बैठक मे लगभग 30 कोचिंग संचालक/मैनेजर मौजूद रहे, जिन्होने अपने सुझाव रखे।