*विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं का अपर कलेक्टर ने लिया जायजा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं का अपर कलेक्टर ने लिया जायजा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/14 अप्रैल 2022/
शासकीय तुलसी अग्रणी महाविद्यालय अनूपपुर में आयोजित की जा रही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल से अपर कलेक्टर सिंह ने परीक्षा संबंधी एवं महाविद्यालयीन व्यवस्था के अन्तर्गत पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए व्यवस्था का जायजा लिया। प्राचार्य डॉ. बघेल ने छात्र-छात्राओं हेतु शौचालय के रेनोवेशन के लिए अपर कलेक्टर से सहयोग का आग्रह किया। साथ ही प्राचार्य डॉ. बघेल के द्वारा तुलसी अग्रणी महाविद्यालय अनूपपुर के कन्या छात्रावास हेतु अभी तक भूमि आवंटित न होने के कारण शासन द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व आवंटित बजट की धनराशि के लैप्स होने की चिन्ता व्यक्त करने पर अपर कलेक्टर ने जैतहरी रोड पर शासकीय कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के लिए नवीन भवन हेतु आवंटित भूमि के आसपास ही तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के कन्या छात्रावास के लिए आवंटन शीघ्र करने का आश्वासन दिया। अपर कलेक्टर ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण भी किया गया। परीक्षा व्यवस्था एवं परीक्षा संचालन को देखकर उन्होंने सराहना की।




