*राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड प्रतियोगिता के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर इच्छुक युवक – युवती शीघ्र करें आवेदन*
शहडोल/ अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड प्रतियोगिता के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
इच्छुक युवक – युवती शीघ्र करें आवेदन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/अनूपपुर
स्वामी विवेकानंद जंयती के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अदम्य युवा सेवा समिति, एन.ई.आई. रेलवे,जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त सौजन्य से राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ का लगातार आठवें वर्ष का आयोजन अदम्य युवा सेवा समिति व अदम्य खेल अकादमी गोरतरा,शहडोल (म.प्र.) के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस बार भी महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल मे किया जा रहा है
इस कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ दिनांक 05 जनवरी 2022 को स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में किया जाना है जिसमें मध्यप्रदेश राज्य के कई जिलो से प्रतिभागी सम्मलित होकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।
दो वर्गों में होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता को युवक-युवती द्वारा 2 वर्गो मे आयोजित किया जाना है प्रतियोगिता मे भाग के लिए खिलाडियों की आयु 18 से 28 के मध्य व म.प्र. का मुलनिवासी होना आनिवार्य है पंजीयन के लिए अपना नाम,जन्मतिथि,पता व मोबाईल नंबर उक्त नं 9644155360 मे भेंजें।