Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला कलेक्टर के साथ नए युवकों ने साइकिल की रैली निकालकर हर घर चलाया ध्वजारोहण अभियान*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर के साथ नए युवकों ने साइकिल की रैली निकालकर हर घर चलाया ध्वजारोहण अभियान*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट

हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरुक युवाओं की एक नई सोच समिति के तत्वधान में जागरूकता रैली निकाली गई

मध्य प्रदेश जिला सतना में 31 जुलाई 2022 को आजादी अमृत महोत्सव’ में केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रदेश के हर घर में स्वेच्छा से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 

सतना जिले में भी अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले #HarGharTiranga अभियान के प्रति जिले के नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करते हुये रैली, कार्यशाला, पोस्टर, बैनर के माध्यम से अभियान में सहभागी बनने जागरुकता अभियान चलाया जा है।

इसी क्रम में रविवार को नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर सतना नगर के वासियों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का संदेश दिया।

यह साइकिल रैली सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर रेल्वे स्टेशन रोड, जय स्तंभ चौक, सिटी कोतवाली, कलेक्ट्रेट, धवारी तिराहा, जवाहर, नगर, राजेन्द्र नगर होते हुये सिविल लाईन चौपाटी में समाप्त हुई।

इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ. क्रांति मिश्रा,गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर अंजनी पांडे ,द डिजिटल एक्सपर्ट के सीईओ विवेक सिंह, डायरेक्टर एकता सिंह, आरंभ समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दिनोदिया, उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह परिहार, महिला अध्यक्ष सोनाली सिंह, परिहार, दिव्या गुप्ता ,श्रेया पांडे, ज्योति कुशवाहा, प्रवेश मिश्रा, शिवेंद्र चतुर्वेदी ,हीरालाल त्रिपाठी, शाहिद कुरेशी, अजय त्रिपाठी, अभिषेक सेन , सौरभ मिश्रा, प्रमोद कुशवाहा, युवराज सिंह एवं सैकड़ों युवा साइकिल रैली जागरूकता अभियान में मौजूद रहे l

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सार्वभौमिक स्नेह और सम्मान प्रदर्शित करेगा।

भारत की ध्वज संहिता का पालन करते हुए हम सभी को राष्ट्रीय ध्वज को पूरी गरिमा और सम्मान के साथ फहराना चाहिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के नागरिकों से अपने घर, कार्यालय, संस्था, सार्वजनिक स्थान आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर न सिर्फ देश की स्वतंत्रता की गरिमा को बढ़ाएँ, बल्कि स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए उन सभी महान वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों के बलिदानों के प्रति सच्ची निष्ठा भी व्यक्त करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने साइकिल रैली में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये उनका उत्साहवर्धन भी किया।

Related Articles

Back to top button