*कछवार गांव में सरपंच सचिव का खुलेआम भ्रष्टाचार एवं जनता किया जा रहा है शोषण*
तहसील करकेली जिला उमरिया मध्य प्रदेश

*कछवार गांव में सरपंच सचिव का खुलेआम भ्रष्टाचार एवं जनता किया जा रहा है शोषण*
मध्य प्रदेश जिला उमरिया तहसील करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कछवार मैं जनता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर सरपंच सचिव खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं और जनता का शोषण कर रहे हैं
कोई भी शासकीय योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नहीं दिया जाता यहां तक मनरेगा के तहत काम करवा कर गरीबों को मजदूरी से भी वंचित किया गया है
कई ऐसे गरीब आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और उनको मनरेगा के तहत काम करवा कर मजदूरी नहीं दी गई यदि जनता ग्राम पंचायत में शिकायत करती है
उन्हें धमकी दी जाती है कि जाओ बाद में जब चालू होगा अगले साल तब आपको हम 1 दिन ड्यूटी करोगे तो 4 दिन की हाजरी भर कर हम आपका पैसा पेट कर देंगे और जनता ने कहा यदि उच्च अधिकारियों के द्वारा इस ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया जाए
तो गांव का विकास कम और भ्रष्टाचार ज्यादा दिखाई देगा अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत ऐसे लापरवाह सरपंच सचिव पर क्या कार्यवाही करेगा या फिर इसी तरह जनता को शासकीय योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा और सरपंच सचिव के हौसले बुलंद रहेंगे
*पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट*