जिला जबलपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला जबलपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर के अंतर्गत स्कूली बच्चों को कराया गया कचरा प्रसंस्करण इकाई, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सी एण्ड डी प्लांट और एमआरएफ प्लांट का भ्रमण.
नुक्कड़ नाटक से दिया गया स्वच्छता के संदेश.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन से स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवे दिन आज शनिवार को नगर निगम जबलपुर द्वारा महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को कठौन्दा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सी एण्ड डी प्लांट एवं एम आर एफ प्लांट का भ्रमण कराया गया ।
इस अवसर पर बच्चों को कचरा प्रसंस्करण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवे दिन शनिवार को नगर निगम के सभी सोलह संभागों में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता की शपथ की गतिविधियां भी आयोजित की गई तथा एक पेड़ मॉं के नाम का पौधा रोपण कर स्वच्छता और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया ।
इन कार्यक्रमों में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सभी नोडल अधिकारी, संभागीय अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक और स्वच्छता मित्र उपस्थिति रहे ।