*राष्ट्रीय पक्षी मोर का पंख उखारते हुए भाई बहन को वन विभाग पुलिस ने किया गिरफ्तार*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*राष्ट्रीय पक्षी मोर का पंख उखारते हुए भाई बहन को वन विभाग पुलिस ने किया गिरफ्तार*
(पढ़िए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्य-प्रदेश कटनी जिला के अंतर्गत रीठि थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमलिया के जंगल में राष्ट्रीय पक्षी मोर का पंख उखाड़ते हुए पिछले माह में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था दोनो भाई बहन को पकड़ने में कटनी वन विभाग की और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की है यह एक बहुत बड़ा मामला हो गया था जिसे केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संज्ञान में लिया था
लगभग एक माह की मेहनत के बाद दोनों अपराधियों को महाराष्ट्र के सतारा पटना से गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की जिसकी सराहना सभी लोग कर रहे हैं। चूंकि मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है और शासन की नजर में गम्भीर अपराध है इस घटना से अन्य अपराधियों में भी भय पैदा होगा और ऐसी घटनाओं में कमी अवश्य आएगी।