महापौर के प्रयासों से मिली तीन सिटी बसों की सौगात महापौर ने दिखाई हरी झंडी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर के प्रयासों से मिली तीन सिटी बसों की सौगात महापौर ने दिखाई हरी झंडी
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के प्रयास से शहर की तीन सिटी बसों की सौगात मिलने जा रही है जिससे कि शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कम पैसों में सफर का सुविधा लाभ होगा शहर परिवहन सेवा की रूट बसों के लिए चयन किए जो कि 2 बसों को कटनी वाया बिजरावगढ़ होते हुए कैमोर जाएगी
वह इसके अलावा एक बस कटनी से केलवारा खरखरी होते हुए मोहास बजरंग धाम पहुंचेगी यह बसें सेवा सूत्र अमृत योजना शहरी परिवहन हेतु नगर पालिक निगम द्वारा तीन बसों को जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर पालिक निगम कार्यालय में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक संदीप जयसवाल प्रणय पांडे निगम अध्यक्ष मनीष पाठक कलेक्टर महोदय अवी प्रसाद भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन व पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.