अमरपाटन थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम का कार्य को देखते हुए गुलदस्ता एवं मिठाई लेकर सम्मानित करने पहुंचे ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*अमरपाटन थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम का कार्य को देखते हुए गुलदस्ता एवं मिठाई लेकर सम्मानित करने पहुंचे ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष*
(पढ़िए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत अमरपाटन में पहुंचे ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती जी को धन्यवाद देते हुए पुष्प गुच्छ अर्पित कर सभी पुलिस स्टाफ का किये मूंह मीठा ।। 23 जुलाई दरमियानी रात को डकैती के हिसाब से उद्योगपति गुलाब शुक्ला अमरपाटन नादन टोला के घर घुसे थे चोर अमरपाटन पुलिस की पकड़ से बाहर रहे
जिस पर ब्राह्मण महासागर मंच की टीम अध्यक्ष अजय शुक्ला के साथ काफी आक्रोश विरोध प्रदर्शन करते हुए अमरपाटन थाना के ऊपर दबिश बनाई थी और अमरपाटन थाना प्रभारी के द्वारा एक हफ्ते में मुजरिम को पकड़ लेने का आश्वासन दिया गया था ठीक 1 हफ्ते में पूरे के पूरे डकैत चोर पकड़े गए चार उमरिया जिला से चार कटनी जिला से इस वारदात के अंजाम देने का चोरों ने स्वीकार किया जिन्हें कार्यवाही कर भेजा जेल अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती के सराहनी कार्य को देख ब्राह्मण महासागर मंच के पूरी टीम धन्यवाद देते हुए पुष्प गूच्छ अर्पित कर समस्त पुलिस स्टाफ का मुंह मीठा किए और पुलिस के ऊपर भरोसा जताते हुए

सुरक्षा को लेकर अमरपाटन पुलिस के ऊपर समस्त ब्राह्मण गर्व महसूस किए ब्राह्मण महासागर मंच से अध्यक्ष अजय शुक्ला बबलू त्रिपाठी राकेश तिवारी के सी शुक्ला इंन्द्रानंद मिश्रा राघुवेंद्र तिवारी राजमणि पांडे अमित शर्मा रोहित त्रिपाठी एवं और भी ब्राह्मण परिवार उपस्थित रहा एवम राजधानी एक्सप्रेस न्यूज के संपादक राजेश साहू जी एवम दिलदार,राहुल एवं सभी की उपस्थित में

ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती से उद्योगपति गुलाब शुक्ला के सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की एवं पकड़े गए मुलजिमो को पुनः रिमांड में लेकर कड़ी विवेचना के साथ लोकल होने का भी अनुमान लगाया जा रहा जिसे जान माल दोनों के सुरक्षा को लेकर ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष चिंता व्यक्त करते हुए और भी मुजरिम का खुलासा हो एवं उद्योगपति गुलाब शुक्ला के रह रहे अकेले माता-पिता के कड़ी सुरक्षा का भी मांग करते हुए पकड़े गए
चोरों के ऊपर कड़ी कार्यवाही हो जिससे आगे किसी अनहोनी की आशंका लाने से इसी के साथ थाना प्रभारी संदीप भारती जी को अध्यक्ष अजय शुक्ला धन्यवाद देते हुए पुष्प गुच्छ अर्पित कर समस्त पुलिस स्टाफ का मुंह मीठा किया