जामथान पंचायत शासकीय स्कूल में खुला भ्रष्टाचार, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जामथान पंचायत शासकीय स्कूल में खुला भ्रष्टाचार, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)
ग्राम जमथान में पंचायत एजेंसी ने निकाले लाखों, पर आज तक नहीं हुआ मरम्मत कार्य
छत्तीसगढ़ राज्य जिला (एमसीबी)
विकासखंड भरतपुर की ग्राम पंचायत जमथान अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है।
यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा का एकमात्र केंद्र है,
लेकिन इस विद्यालय की मरम्मत कार्य वर्षों से अधर में लटका हुआ है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विद्यालय की जर्जर हालत को सुधारने हेतु पंचायत एजेंसी द्वारा 15 वें वित्त आयोग की राशि से कार्य का बिल लगाकर राशि आहरित कर ली गई, लेकिन आज तक स्कूल में किसी भी प्रकार की मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि शासन-प्रशासन को कई बार स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने बच्चों के भविष्य की ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया।
स्कूल भवन की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर गंभीर असर पड़ रहा है।
शासकीय जमीन पर भी अतिक्रमण चरम पर
इसके अतिरिक्त ग्राम जमथान में शासकीय भूमि पर भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। वर्ष 2015-16 में संबंधित पंचायत को नोटिस जारी कर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई थी,
लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। शासन के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डबल इंजन की सरकार में पारदर्शिता और विकास के दावे किए जाते हैं
लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। सरकारी योजनाओं और संसाधनों का दुरुपयोग कर जनहित की अनदेखी की जा रही है।
मांग— हो निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही
ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल में हुए भ्रष्टाचार और शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए
ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके और गांव में सुशासन की भावना बनी रहे।