थाना कमला नगर पुलिस ने 06 घंटे मे मोबाईल लूटने वाले आरोपियों का किया पर्दाफास
भोपाल जिला मध्यप्रदेश

थाना कमला नगर पुलिस ने 06 घंटे मे मोबाईल लूटने वाले आरोपियों का किया पर्दाफास
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
प्रेस विज्ञप्ति, थाना कमला नगर
*थाना कमला नगर पुलिस ने 06 घंटे मे मोबाईल लूट का किया पर्दाफास*
• तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
• लूटे गये दो मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल तथा फोल्डिंग चाकू किया वरामद
• दो आरोपियो का है पूर्व का आपराधिक रिकार्ड
• अपने शौक को पूरा करने के लिये की लूट की वारदात
• लूटे गये मोबाईल को थे बेचने की फिराक मे
सैर सपाटा रोड पर हुई लूट के संबंध मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।

उक्त अनुक्रम मे श्री रामजी श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त जोन-01 भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिसउपायुक्त जोन-01 श्रीमान शशांक एवं सहायक पुलिस आयुक्त टीटीनगर संभाग भोपाल श्रीमान चंद्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कमला नगर निरीक्षक निरुपा पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए लूट के तीन आरोपियो को थाने पर प्राप्त सूचना के 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लूटे गये दो मोबाईल घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल व फोल्डिंग चाकू बरामद किया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 25.12.2023 को फरियादी अभिमन्यु पाण्डेय निवासी प्रेमपुरा अपने पिता व दोस्त के साथ थाना आया मौखिक बताया कि दिनांक 24.12.2023 का शाम 09.30 वजे मै अपने दोस्त कवीर के साथ जवाहर चौक से मोबाईल खरीद कर पैदल अपने घर वापस जा रहा था
जैसे ही सयाजी होटल के आगे जंगल के पास मोड पर पहुंचे उसी समय तीन अज्ञात लडके मोटर सायकिल से हमारे पास आये जिसमे दो लडके मोटर सायकिल से नीचे उतरकर हमसे बात करने के लिये मोबाईल मांगने लगे हमने मोबाईल देने से मान किया तो उसमे से एक लडके ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया
तथा दुसरे लडके ने मेरे दोस्त कवीर के गाल पर चाटा मारकर हमारे मोबाईल छीन लिये तीसरा लडका मोटर सायकिल चालू करके खडा था उसकी गाडी मे बैठकर तीनो लडके मोबाईल लेकर भाग गये जाते जाते मैने मोटर सायकिल का नंवर देख लिया था की रिपोर्ट पर असल अपराध क्रमांक 739/2023 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस के व्दारा जप्त किये गये मशरूका का विवरण-
1 रेडमी 9 पावर का टच मोबाईल 01
2 हिरो कंपनी का की-पेड मोबाईल 01
3 फोल्डिंग चाकू 01
4 बजाज पल्सर एनएस
एमपी 04 जेडएन 0509
गिरफ्तार आरोपी का विवरण –
(1). संजू जाटव पिता संतोष जाटव उम्र 23 साल नि. म.न. 105 हनुमान मंदिर के पास नया वसेरा
(2). सुमित चन्नाल पिता प्रकाश चन्नाल उम्र 18 साल नि. म.न. 3350 हनुमान मंदिर के पास नया वसेरा
(3). हर्ष पाल उर्फ विट्टू पिता किश्वर पाल उम्र 18 साल नि. म.न. 120 छत्तीसगढ बरगद मंदिर के पास नया वसेरा
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डेय उनि अफसार खान उनि शैलेन्द्र सिंह सउनि मो. सादिक प्रआर 1621 दिनेश सिंह , 947 मुकेश , 1651 छत्रपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।




