अखंडदीप एवं मातृशक्ति जन्म शताब्दी का शक्ति कलश, गायत्री उपासना जीवन को ऊर्जा से भर देती है
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

अखंडदीप एवं मातृशक्ति जन्म शताब्दी का शक्ति कलश, गायत्री उपासना जीवन को ऊर्जा से भर देती है
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा /अखंड दीप एवं मातृशक्ति जन्म शताब्दी का शक्ति कलश सोमवार को घोघरा, दमोतीपुरा, वछामा, चौरइया,अमझिर, रजपुरा, नारायणपुरा, एवं मढियादो पहुंची।
जहां पर ग्राम वासियो ने पूजन कर पुष्प वर्षा की। टोली नायक पंडित दिनेश दुबे ने कहा युग परिवर्तन किसी व्यक्ति का नहीं इस सृष्टि के नियंता का संकल्प है जो निश्चित रूप से साकार होगा।
गायत्री परिजन अरुण पटेल ने गायत्री साधना का उल्लेख कर कहा कि गायत्री साधना न केवल साधक को ऊँचा उठाने मे मदद करती है वरन् इस मंत्र के जप से आपको भी लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
गायत्री उपासना जीवन को ऊर्जा से भर देती है। इस अवसर पर डॉ गोपाल कुसमरिया, हरिनारायण चौकरया,रामकिशुन मिश्रा, संतोष सिंह ठाकुर, रज्जू सिंह, शैलेंद्र नायक,दिवाकांत श्रीवास्तव ,पंडित राम किशोर दुबे के अलावा गायत्री परिवार के अनेक परिजनों की उपस्थिति रही।