जलसा गार्डन में मां दुर्गा नव रात्रि स्थापना के उपलक्ष में गरबा नृत्य का किया गया कार्यक्रम आयोजित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जलसा गार्डन में मां दुर्गा नव रात्रि स्थापना के उपलक्ष में गरबा नृत्य का किया गया कार्यक्रम आयोजित
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ की ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में बड़े ही उत्साहित के साथ नवरात्रि के पावन पर्व पर अलग-अलग जगह अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जा रही है जिसमें मंडी के समीप जलसा गार्डन में गरबा नृत्य का कार्यक्रम संपन्न हुआ जो भी बच्चों की ओर से गरबा नृत्य का प्रस्तुति की गई जो की बहुत ही सराहनी ए एवं दर्शनीय कार्यक्रम था
जिसको देखने के लिए आसपास के सभी लोग पहुंचे एवं सभी ने इस कार्यक्रम को बहुत ही ज्यादा सराहनीय कार्य बताया इस कार्यक्रम के प्रमुख श्री राज किशोर यादव पार्षद श्रीमती वंदना यादव एवं जिला के महापौर श्रीमती प्रीति श्री इसके मुख्य अतिथि रहे यह कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से संपन्न किया जा रहा है और राज किशोर यादव के द्वारा बताया गया आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और बड़ा विशाल रूप के रूप में जनता देखेगी।
बड़े ही अच्छी है कार्यक्रम संपन्न हुआ वंदना राज किशोरी यादव द्वारा विकास गुप्ता भी कार्यक्रम में उनकी भी सहमति थी प्रीति श्री महापौर नगर निगम कटनी दीपक टंडन भी मौजूद थे वहां अतिथि श। वंदना राज किशोर यादव वार्ड नंबर 1 की पार्षद