*नगर पालिका परिषद जैतहरी में चलाया गया मास्क वितरण अभियान*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

नगर पालिका परिषद जैतहरी में चलाया गया मास्क वितरण अभियान
अध्यक्ष और सीएमओ ने संभाली कमान
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट
जैतहरी / जिला अनूपपुर अंतर्गत नगर पालिका परिषद जैतहरी में सरकार के आदेशानुसार मास्क वितरण अभियान चलाया गया जिसमें दिनांक 21/03/2021 से 27/03/2021 तक सायरन बजवाकर मास्क वितरण किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका परिषद जैतहरी के अध्यक्ष नवरत्नि शुक्ला और मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत समस्त स्टाफ अभियान में सम्मिलित होकर आमजनों को जागरूक करते दिखे।
सुरक्षा के पुखते इंतजाम
नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा मास्क ना लगाने और नियमों का पालन न करने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है।
नागरिकों में खुशी की पहल
नगर पालिका परिषद के कार्यों को देखते हुवे और नियमों को सख्ती से पालन कराने के पहल से आमजनों में खुशी का माहौल रहा। अध्यक्ष ने क्षेत्र कि रक्षा को देखते हुए सीएमओ के साथ कमान संभालते हुए इस अभियान में तेजी लाकर आमजनों को समझाइश देकर मास्क वितरण किया।
इनकी रही उपस्थिति
मास्क वितरण अभियान में नगर पालिका परिषद जैतहरी के अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला,मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, सहायक ग्रेड विकास त्रिपाठी, कार्यकर्ता रानी सिंह, अमितेश तिवारी समेत सभी विभागी दल सम्मिलित रहे।