*छात्रों पर सुरक्षाकर्मियों का हमला निदंनीय – एसएफआई*
भोपाल/ अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

छात्रों पर सुरक्षाकर्मियों का हमला निदंनीय – एसएफआई
रिपोर्टर – मध्य प्रदेश हेड के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ सी.एस. राठौर
भोपाल/अनूपपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में केरल के पढ़ने वाले 4 छात्रों के ऊपर सुरक्षाकर्मियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस हमले की एसएफआई राज्य समिति कड़ी निंदा करती है
जारी विज्ञप्ति में एसएफआई के राज्य सचिव अजय तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 4 छात्रों के ऊपर हमला किया गया विश्वविद्यालय गेट के पास पानी की टंकी के ऊपर छात्र फोटो ले रहे थे. टंकी के ऊपर जाना पहले से कोई प्रतिबंध नहीं था वहां पर प्रतिबंध का बोर्ड नहीं लगाया गया था
टंकी के पास सुरक्षाकर्मी आए और छात्रों से पूछताछ किया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा किसी को फोन किया गया छात्र आ रहे हैं यह छात्र अपने हॉस्टल की ओर जा रहे थे तभी एक सुरक्षा वाहन आकर छात्रों के पास रुका और बिना कुछ सूचित किए छात्रों पर हमला किया गया ।
छात्रों के कान, नाक, पैर, मुंह ,और सर में चोट आई हैं यह घटना पहली बार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं हो रही है बल्कि आए दिन छात्रों के ऊपर हमले किए जाते हैं क्योंकि छात्र विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर उठाते रहते हैं अपनी मांगों को उठाते रहते हैं इसलिए उन पर हमला किया जा रहा है।
अजय तिवारी
8819901031
घायल छात्रों से मिलने पहुंचे किसान,मजदूर,युवा,संगठनों के नेता
छात्रों के घायल होने की खबर मिलने पर दिन शनिवार को अनूपपुर जिला अस्पताल में उनसे मिलने किसान, मजदूर, युवा संगठनों के नेता पहुँचे और घायल छात्रों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
मिलने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बादल सरोज, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के जुगल किशोर राठौर, किसान नेता भगवानदास राठौर, युवा नेता रामाधार तथा ओमप्रकाश शामिल थे।
इन सभी ने जिला प्रशासन से तुरंत कड़ी कार्यवाही की मांग की है।