*जनपद पंचायत सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

जनपद पंचायत सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/25 मई 2022/
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मददेनजर जनपद पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र की उपस्थिति में दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में सम्पन्न की गई। जिले में 14 जिला पंचायत सदस्य एवं 119 जनपद पंचायत सदस्यों की आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसमें , जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछडे वर्ग तथा इन सभी वर्गों के महिलाओं के लिए आरक्षण प्रक्रिया सर्वसम्मति से की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा, ए.ओ. जिला पंचायत दिवाकर मिश्रा, जिला पंचायत के संजीव तिवारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थें।