Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला ब्यूरो चीफ आशीष कश्यप की माताजी के (निधन) पर कश्यप मैरिज हॉल में अपनी (टीम) के साथ (श्रद्धांजलि) देने पहुंचे (राजधानी) एक्सप्रेस न्यूज़ (संपादक)*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला ब्यूरो चीफ आशीष कश्यप की माताजी के निधन पर कश्यप मैरिज हॉल में अपनी टीम के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ संपादक*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

*सतना जिला के समाजसेवी एवं कश्यप मैरिज हॉल के संचालक कमलेश प्रसाद गुप्ता की पत्नी स्व. श्रीमती रमा देवी गुप्ता जी का दुखद निधन 18 मई 2023 की सुबह लगभग 4 बजे के पास अचानक उन्हें अस्थमा का अटैक आया और स्व. रमा देवी जी अपने परिवार को छोड़ चली गई,

जिनकी भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा 30 मई 2023 को शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक कश्यप मैरिज हाल सतना में रखा गया जिसमें सतना के सभी व्यापारी वर्ग शामिल हुए क्लाथ मर्चेंट ऐशो.टिम्बर मर्चेंट,होटल एवं बारात घऱ ऐशो.,विंध्य चेम्बर, कसौधन वैश्य समाज,वैश्य परिषद,केशरवानी महा सभा,वैश्य महा सम्मलेन,पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद, जिसमे दैनिक भास्कर अख़बार के

संचालक अजय अग्रवाल,स्टार समाचार के संचालक रमेश सिंह,विशाल खबर के मुख्य सम्पादक केशव तिवारी, नेज़ा अखबार के संचालक संजय शाह,मध्य्प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष-लालचंद गुप्ता

जी(सीधी),विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री-सागर गुप्ता,वैश्य परिषद के उपाध्यक्ष-विनोद गुप्ता,विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष-लखन केशरवानी, जिला बारात घऱ ऐशो. के अध्यक्ष-लखन अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-विनोद तिवारी, कोषाध्यक्ष- वसीम भाईजान,ऐके एस युनिवृसिटी के संचालक-अजय सोनी एवं अमित सोनी,हरिओम गुप्ता, पंकज गुप्ता,जय अग्रवाल, पूर्व चेबर अध्यक्ष-द्वारिका गुप्ता,बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष- नरेन्द्र त्रिपाठी,ऋषभ सिंह छोटू,बालेश त्रिपाठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष- मक़सूद अहमद जी बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष-सौभाग्य केशरी,उद्घोष समय चैनल के प्रमुख

सम्पादक-अंकित शर्मा, प्रदेश वाच अखबार के व्यूरोचीफ-रामनरेश शर्मा, प्रियांशी विचारधारा के व्यूरोचीफ -राज सोलंकी,राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के प्रमुख संपादक-राजेश साहू, राजधानी न्यूज़ एमपी हेड-राजमणि पांडे,राजधानी चैनल के रीवा संभाग प्रभारी-अमित शर्मा क्राइम रिपोर्टर रोहित सिंह,पूर्व नगर निगम स्पीकर -अनिल जयसवाल आदि लोग आशीष कश्यप की माता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सर्व समाज माता स्व.रमा देवी गुप्ता फूलों से* *भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की*

कश्यप मैरिज हॉल की मालिक स्व.श्रीमती रमा देवी कश्यप जी के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
कश्यप मैरिज हॉल की मालिक स्व.श्रीमती रमा देवी कश्यप जी के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

*और ईश्वर से कामना करते हुए रमा देवी गुप्ता को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें!💐💐💐💐💐💐💐*

*श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन*

Related Articles

Back to top button