*शिक्षकों की परेशानियों को देखकर तत्काल विधायक द्वारा अधिकारियों से बातकर निराकरण करने का दिया आश्वासन*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*शिक्षकों की परेशानियों को देखकर तत्काल विधायक द्वारा अधिकारियों से बातकर निराकरण करने का दिया आश्वासन*
(पढ़िए सरगुजा संभाग से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट)
*छत्तीसगढ़ कोरिया जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ विधायक एवं राज्यमंत्री सम्मानीय डाक्टर विनय जायसवाल जी से शालेय शिक्षक संघ के तत्वाधान में गत दिवस पूर्व मनेन्द्रगढ़ विकास खंड के समस्त शिक्षक पंचायत आजाक शिक्षा विभाग संविलियन पूर्व वर्तमान शिक्षकों ने मुलाकात कर अवगत कराया था कि उनकी सीपीएस की राशि विगत 10 वर्षों से लंबित है।*
*शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए इस विषय पर संज्ञान लेते हुए तत्काल माननीय विधायक द्वारा विभागीय अधिकारियों से बात कर इसका तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था।*
*आगामी विधानसभा बजट सत्र में 14 मार्च को सदन पर सीपीएस मुद्दे को विधानसभा में तारांकित प्रश्न डॉ विनय जायसवाल जी द्वारा लगाया जाना है।*
*डॉ विनय जायसवाल ने कहा है कि एक भी शिक्षक का यदि एक भी रुपया बकाया रहा तो दोषी कर्मचारी और अधिकारियों पर सदन से कार्यवाही होगी*
*जिस पर विभाग द्वारा सीपीएस राशि का n5 जनरेट करके सम्बंधित शिक्षकों के सीपीएस खाता मे भेज दिया गया है तथा 2 दिन के अंदर सभी शिक्षकों का सीपीएस राशि शिक्षकों के खाते में जमा हो जायेगी।*
*शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री पवन दुबे ने माननीय विधायक जी को संघ और समस्तs शिक्षकों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस भगीरथ प्रयास में अहम भूमिका के तौर पर मनेन्द्रगढ़ विधायक एवं राज्यमंत्री डाक्टर श्री विनय जायसवाल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा जिसके लिये सम्पूर्ण संघ परिवार आपका हमेशा कृतज्ञ रहेगा ।*