*बिना ड्राइवर के स्टार्ट होकर चल दिया रेल का इंजन कई खंभे चपेठ लेते हुए रेलवे फाटक में हुआ हादसा*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*बिना ड्राइवर के स्टार्ट होकर चल दिया रेल का इंजन कई खंभे चपेठ लेते हुए रेलवे फाटक में हुआ हादसा*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर के अंतर्गत पटरी से उतर कर सड़क पर दौड़ी मालगाड़ी का इंजन, बिना ड्राइवर 1.5 km दौड़ा, तारबाहर रेलवे फाटक के पास के हुआ हादसा..
बिलासपुर – रेलवे स्टेशन से ठीक पहले तारबाहर-सिरगिट्टी रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। एक ट्रेन का इंजन बिना ड्राइवर स्टार्ट होकर बिलासपुर स्टेशन की ओर लोको शेड से सिरगिट्टी की ओर निकल गया। कुछ दूरी तक पटरी पर दौड़ने के बाद इंजन खंभों और सिग्नल को तोड़ता हुआ सड़क पर उतर गया। इंजन करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटता रहा।
जिस जगह हादसा हुआ, वह शहर का व्यस्ततम इलाका है। गनीमत रही कि इंजन की चपेट में कोई नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब उन्होंने इंजन को पास से देखा तो उसमें कोई ड्राइवर नहीं था। अधिकारियों की पूछताछ में लोको शेड के किसी सफाई कर्मचारी से इंजन स्टार्ट होने और उसके चालू होने की बात सामने आई है।
इस तरह से एक इंजन रोड पर आ पहुंचा।
इस तरह से एक इंजन रोड पर आ पहुंचा।




