शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा एवं निर्माण कर्ताओं को प्रशासन का नहीं रहा कोई खौफ
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा एवं निर्माण कर्ताओं को प्रशासन का नहीं रहा कोई खौफ*
(पढ़िए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत शासकीय भूमि पर निर्माण एवं अतिक्रमण कर्ताओं को प्रशासन का नहीं रहा कोई खौफ।
लाखों करोड़ों की शासकीय भूमि पर पन्ना रोड इंद्रानगर तिराहे पर बिना कोई खौफ के सरेआम कब्जा करके निर्माण किया जा रहा है और प्रशासन की मौन स्वीकृति शामिल है अतिक्रमण दस्ते और अधिकारियों के वाहनों का डीजल, पेट्रोल का लाखों रुपए का बिल प्रतिमाह केवल सर्वे ओर जांच के नाम पर लगता है और कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं।
राजनैतिक संरक्षण और प्रशासन की मिलीभगत ने पूरे शहर एवम गांव की फिजा को बर्बाद करके रख दिया है जहां देखो वहां कब्जा अतिक्रमण ओर अवैध उत्खनन ने जनता के जीवन को थस नहस कर ली है और प्रशासन क्यों इतना लाचार है यह बात जनता की समझ से परे है।