*जिला पंचायत सभाकक्ष में साधारण सभा एवं स्थाई समिति की बैठक का हुआ आयोजन*
बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश

*जिला पंचायत सभाकक्ष में साधारण सभा एवं स्थाई समिति की बैठक का हुआ आयोजन*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मिशन लाइफ अंतर्गत उपस्थितजनों को दिलाई शपथ
मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर/26 मई, 2023/- आज जिला पंचायत सभाकक्ष में साधारण सभा एवं स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग, पीएचई और जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा की गई। बैठक का फोकस वर्तमान में चल रहे मिशन लाइफ पर रखा गया। सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत उपस्थितजनों को शपथ दिलाई गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने, नशा मुक्ति की तरफ जनसामान्य को प्रोत्साहित करने, पानी का बचाव, ऊर्जा की बचत आदि का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, उपाध्यक्ष श्री गजानन महाजन, सांसद प्रतिनिधि श्री टंडन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कविता सूर्यवंशी, श्री पटेल, श्री सुमित अग्रवाल आदि समस्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
विषयान्तर्गत यह भी उल्लेखनीय है कि अधोसंरचना निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में 2 जून के स्थान पर 1 जून को आयोजित की गई है। दिशा की 27 मई को होने वाली बैठक अब आगे रखी जायेगी। दिनांक 29 मई, 2023 को जनपद पंचायत कृषि स्थाई समिति की बैठक आयोजित होगी।