कटनी शहर के युवा पत्रकार श्री आशीष सोनी को पत्रकारिता क्षेत्र में किया सम्मानित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी शहर के युवा पत्रकार श्री आशीष सोनी को पत्रकारिता क्षेत्र में किया सम्मानित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कटनी को मिला सम्मान आशीष बने यशभारत के ग्रुप एडिटर
जबलपुर कटनी भोपाल मंडला नरसिंहपुर व सिवनी संस्करणों को देखेंगे
कटनी शहर के युवा पत्रकार श्री आशीष सोनी ने पत्रकारिता क्षेत्र में किया
सम्मानित
पिछले 30 बरस की पत्रकारिता में जहां वह
जिला कटनी में मध्य प्रदेश शासन से एक मात्र प्रदेश स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है
वहीं उन्होंने प्रिंट मीडिया से भी कटनी जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पत्रकार बने
मुझे बेहद खुशी होती है
जब कटनी जिले के लोग यशभारत में प्रकाशित राजनीतिक एवं सामाजिक खबरें पढ़कर प्रिय आशीष सोनी की लेखनी की प्रशंसा करते है
अब कटनी और गैरवांवित होगा
जब जबलपुर कटनी मंडला नरसिंहपुर व सिवनी संस्करणों में अखबार की प्रिंट लाइन में अपने कटनी शहर के छोटे भाई आशीष सोनी का नाम ग्रुप एडिटर के रूप में पढेंगे
हम अपनी ओर से प्रिय आशीष को बहुत
शुभकामनाएं एवं बधाई* देते हैं एवं यशभारत ग्रुप के संचालक श्री आशीष शुक्ला का धन्यवाद अर्पित करते
करण सिंह चौहान
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कटनी