विद्युत विभाग की लापरवाही से (हदरहटा-पंचायत) में बिजली की समस्याओं से परेशान हैं लोग
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

विद्युत विभाग की लापरवाही से (हदरहटा-पंचायत) में बिजली की समस्याओं से परेशान हैं लोग
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हदरहटा गांव के लोग बिजली से परेशान हैं उन्होंने हमें जानकारी दी कि हमारे यहां चार महीने से ट्रांसफर जला हुआ है
इसकी शिकायत हमने बड़े अधिकारियों से भी की है
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है गांव के आधे हिस्से पर लाइट है एक हिस्से में ट्रांसफार्मर जला हुआ है
जिससे कई लोग काफी दूरी तक तार खींच खींच करके लाइट जलते हैं और कई लोगों के घर में अंधेरा है बात करते समय कई लोगों ने बताया लाइट न होने से हमारे घर के बच्चे पढ़ने जाते हैं जो ऑनलाइन क्लासेस हैं मोबाइल चार्ज न होने के कारण वह भी नहीं हो पाती है और किस भी परेशान है
किसानों का कहना है कि सरकार 8 घंटे की लाइट रहती है लेकिन यहां हकीकत में 3 घंटे 4 घंटे की लाइट मिल पाती है
वो भी सही नहीं मिल पाती है उन्होंने जानकारी मेरी बताया जल योजना का एक अधिकारी बताया की मेरी मोटर ही नहीं चल पा रही है लोग मेरे को परेशान कर रहे हैं
जब मोटर ही नहीं चल रही डिम लाइट होने के कारण
पानी कैसे पहुंचाऊंगा