जिला दतिया में 17 नवम्बर को 6 लाख 2 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे उपयोग
दतिया जिला मध्य प्रदेश

जिला दतिया में 17 नवम्बर को 6 लाख 2 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे उपयोग
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला दतिया में 3 दिसम्बर को होगी मतगणना
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों मे 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक 707 मतदान केन्द्रों पर 6 लाख 2 हजार 769 कुल मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप माकिन ने बताया कि जिले में 17 नवम्बर को 6 लाख 2 हजार 769 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 3 लाख 19 हजार 546 पुरूष और 2 लाख 83 हजार 199 महिला, 26 थर्ड जेण्डर मतदाता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्रमांक 20 सेवढ़ा में 221 मतदान केन्द्रों पर कुल 1 लाख 92 हजार 128 मतदाता है।
जिसमें 1 लाख 2 हजार 570 पुरूष, 89 हजार 554 महिलायें और थर्ड जेंडर 4 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अजा.)में 229 मतदान केन्द्रों पर कुल 1 लाख 90 हजार 136 मतदाता है। जिसमें 1 लाख 746 पुरूष, 89 हजार 385 महिलायें और थर्ड जेंडर 5 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया में 257 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 20 हजार 505 मतदाता है। जिसमें 1 लाख 16 हजार 230 पुरूष, 1 लाख 4 हजार 260 महिला और थर्ड जेंडर 15 मतदाता है।
जिले में 4 हजार 19 दिव्यांजन मतदाता है। जिसमें सेवढ़ा विधानसभा मंे 1 हजार 393, भाण्ड़ेर विधानसभा में 1 हजार 580, दतिया विधानसभा में 1 हजार 46 मतदाता है। 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता में जिले में कुल 6 हजार 853 मतदताा है।
जिसमें विधानसभा सेवढ़ा में 1675, भाण्ड़ेर में 2350 और दतिया मंे 2828 मतदाता है। 18 से 19 आयु वर्ग के जिले में 24 हजार 356 मतदाता है। जिसमें विधानसभा सेवढ़ा में 7 हजार 835, भाण्ड़ेर में 7 हजार 793, दतिया में 8 हजार 908 मतदाता शमिल है। जबकि सर्विस वोटर सेवढ़ा में 308, भाण्ड़ेर में 221 और दतिया में 428 है। 3 दिसम्बर 2023 रविवार को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज झांसी ग्वालियर रोड पर मतगणना होगी।
जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेवढ़ा में 19 उम्मीदवार, भाण्ड़ेर विधनसभा निर्वाचन क्षेत्र में 09 और दतिाय विधानसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।