Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशाविदेशसतनासागरस्वास्थ्य एवं विधि जगतहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला अस्पतालों में दवाईयां बेड जैसी सुविधाओं के लिए तरस रही है गरीब जनता,अब कहां गई वोट लेकर गरीबों को साथ देने वाली सरकार*

कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*आम आदमी पार्टी जिला कोरिया छ. ग. *

*जिला कोरिया (छ. ग.) में करोना महामारी के संकट काल के समय भी जिले के तीनों विधानसभा के विधायक जी लापता-जिला अध्यक्ष-रमाशंकर मिश्रा*

*जिला अस्पतालों में दवाईयां बेड जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग- सरकार पर जनता उठा रही है आवाज जिला उपाध्यक्ष- जस्टिन एक्का *

सर्वविदित है कि इस कोरोना महामारी ने हमारे पूरे छत्तीसगढ़ को अपनी चपेट में ले लिया है । मरीजों को अस्पतालों में न तो पर्याप्त बेड, न दवाई मिल रही है, लोग बहुत परेशान है ।

15 साल की रमन सरकार से तंग आकर लोगों ने भूपेश बघेल की सरकार को चुना था , लोगों को विश्वास था कि

भूपेश बघेल की सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता के लिए काम करेंगे लेकिन इस महामारी के समय भी हमारे जिले के तीनों विधानसभा के स्थानीय विधायक अपनी जिम्मेदारी से उलट जनता की मुश्किलों का समाधान नहीं कर रहे हैं ।
पूरे जिले को कंटेंटमेंट जोंन घोषित किया गया है।

क्षेत्र में कई स्थानों से कोरोना पेशेंट जांच उपरांत पाए जाने के बाद भी सेनिटाइज तक नहीं किया जा रहा है । सरकार सेनेटाइजर तक की ब्यवस्था नहीं कर पा रही है
पिछले वर्ष तमाम हॉस्पिटलों में तथा कार्यालयों में सेनेटाइजर मसीन बड़ी उपलब्धियां गिनाते हुए स्थापित किया गया था लेकिन आज सभी मसीने बंद पड़े हैं।

विधायक-सांसद व जनप्रतिनिधियों को लोग इसलिए चुनते हैं कि वह जनता के मुश्किलों का समाधान करेंगे, लेकिन हमारे जिले के विधायक गण व लोकसभा सांसद माननीया ज्योत्सना महंत जी जनता के बीच नहीं दिख रहे हैं ,इससे लोगों में इन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष है । जनता इनके बड़े-बड़े वादों में फंसकर इनको वोट देकर पछतावा कर रही है।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों ,11 लोकसभा सांसदों ,पांच राज्यसभा सांसदों से सवाल पूछती है जनप्रतिनिधि जी जनता के सवालों का जवाब दो – आप कहां हो, ऐसा तो नहीं कि अपने क्षेत्र की जनता को छोड़कर असम से आये वीआईपी नेताओं के आवभगत में लीन हैं ?

कोरिया जिला की जनता आपसे जानना चाहती है- स्थानीय जनता की समस्या के समाधान के लिए आपने क्या- क्या प्रयास किए?

आम आदमी पार्टी माननीय भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार से भी सवाल पूछना चाहती है कि उन्होंने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करेंगे तो आज स्वास्थ्य की व्यवस्था में छत्तीसगढ़ क्यों पिछड़ा है ?

क्यों लोगों को इस महामारी में बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन और दवाइयों की किल्लत झेलनी पड़ रही है ? भूपेश सरकार शराब पर लिए जा रहे अतिरिक्त शुल्क को अब शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के शुल्क के तौर पर ले रही है,

पिछले साल की तुलना में 2021 में भी सरकार दुवारा शराब से 5 हजार करोड़ की आय का लक्ष्य रखा गया है,। जनता जानना चाहती है कि आखिर यह जनता के टैक्स का पैसा कहां खर्च हो रहा है , क्यों नहीं इन पैसों से छत्तीसगढ़ के अस्पतालों को ठीक किया जा रहा है ।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से कहना चाहती है कि आपसी खींचतान जो केंद्र व राज्य सरकार के बीच में हो रहा है , ये सही नहीं है साथ ही आम आदमी पार्टी भाजपा के विधायक व सांसदों से कहना चाहती है ,

उनका आयुष्मान योजना देश के कई राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश सभी में फेल हो गया है, केंद्र से छत्तीसगढ़ को मदद दिलाने की बजाय वे आयुष्मान भारत योजना का ढोल पीटकर क्यों रोना रो रहे हैं

आप सभी घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय जनता के बीच आकर जनता के आंसू पोछने का काम करिये और इस त्रासदी में जनता के लिए अच्छी स्वास्थ सुविधा ब्यवस्था मुहैया कराया जाए I

तहसील भरतपुर से रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button