Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जनसुनवाई कार्यक्रम में 107 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन*

अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

जनसुनवाई कार्यक्रम में 107 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

जिपं. सीईओ सहित अधिकारियों द्वारा की गई सुनवाई

रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर

अनूपपुर/18 अप्रैल 2023/

आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 107 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया को अवगत कराते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई कार्यक्रम में आए आवेदकों को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के एनएसएस दल नायक सत्यम केशरवानी के नेतृत्व में वालंटियर्स विकास कुमार, राहुल कुमार साहू, हेमन्त कुमार प्रजापति, अंकित मिश्रा, रजनी कुशवाहा, कुसुम केवट तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया।
जनसुनवाई में तहसील कोतमा के ग्राम ठोड़हा निवासी मान सिंह ने पट्टे की भूमि पर बने मकान एवं बाड़ी में जबरन कब्जा किए जाने,

नगरपालिका अनूपपुर के सेवानिवृत्त वाहन चालक महादेव मिश्रा ने सेवानिवृत्त पश्चात् हितलाभ दिलाए जाने, थाना अमरकंटक के ग्राम बरसोत (हर्राटोला) निवासी मीना सूती ने पति द्वारा दहेज हेतु प्रताड़ित कर घर से बहिस्कृत किए जाने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पड़री के सरपंच ने ग्राम चौरादादर एवं विलाईखेर में हैण्डपंप लगाए जाने, वार्ड नं. 15 अनूपपुर निवासी तरन्नुम बेगम ने नगरपालिका अनूपपुर के द्वारा पट्टे की भूमि पर बने प्रधानमंत्री आवास एवं उससे लगे हुए सैप्टीटैंक को तोड़े जाने, वार्ड नं. 02 चचाई रोड अनूपपुर निवासी लीलावती महरा एवं सावित्री महरा ने अतिक्रमण हटाने एवं भूमि का पट्टा बनवाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम सकरा निवासी गोपाल सिंह गोंड़ ने पट्टे की भूमि पर मोजर बेयर पॉवर प्लांट जैतहरी द्वारा जबरन दूषित राखड़ डाले जाने, ग्राम चोरभठी पोस्ट गोरसी निवासी कोदूलाल राठौर ने जिले के ग्राम गुंवारी, अमगवा, मुर्रा, लहरपुर, क्योंटार एवं जैतहरी नगर स्थित हिन्दुस्तान पॉवर प्लांट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा क्षेत्र के प्रभावित काश्‍तकारों को नौकरी दिलाए जाने संबंधी आवेदन दिए।

Related Articles

Back to top button