*स्कूल के सामने अवैध शराब की दुकान में ग्राहक बनकर पहुँचे (जिला कलेक्टर) तो दुकानदार शक्ल पर बज गए 12:00 / पढ़ें पूरी खबर*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*स्कूल के सामने अवैध शराब की दुकान में ग्राहक बनकर पहुँचे (जिला कलेक्टर) तो दुकानदार शक्ल पर बज गए 12:00 / पढ़ें पूरी खबर*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत उमरिया। जिले मे बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ग्राहक बनकर कॉलरी स्कूल के सामने ढ़ाबे में बिक रही शराब लेने पहुँच गए ,
जिसके बाद दो ढाबो में बिक रही अवैध शराब को जप्त किया एवं दुकान सील कराई । इसी तरह कैम्प में अवैध रूप से बिक रही शराब पर कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि कलेक्टर को देखते ही ढाबा संचालक मौके से फरार हो गए , जिसके बाद आबकारी विभाग को अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
लेकिन अब देखना यह है कि आबकारी विभाग आदेशों का पालन कर पाएंगे या फिर शराब माफिया पर ऐसी मेहरबानी करते रहेंगे और शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होते रहेंगे