*राज्यमंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*राज्यमंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 5 मई 2023/मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के 12 मई को रामनगर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्व. प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित जिला एवं जनपद स्तरीय प्रमुख अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के समीप बनाए जा रहे हैलीपेड और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बाद में राज्यमंत्री श्री पटेल ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान लाडली बहना योजना हितग्राहियों से संवाद, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टा वितरण तथा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।