विधायक की मध्यस्थता ने दाल मिल संचालकों को मिली समस्याओं से राहत
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विधायक की मध्यस्थता ने दाल मिल संचालकों को मिली समस्याओं से राहत
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी मुङवारा विधानसभा (क्रमांक 93) के विधायक संदीप जायसवाल के सतत प्रयासों से कटनी के दाल मिलर्स को बड़ी राहत प्राप्त हुई है।
काफी समय से हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद शासन द्वारा उनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा था।
जिससे व्यवसायी वर्ग चिंतित था और सभी व्यवसाईयों ने इस विषय पर स्थानीय विधायक संदीप जयसवाल से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
विधायक श्री जायसवाल ने इस मुद्दे को तत्काल मोबाइल पर चर्चा करते हुए
भोपाल स्तर पर प्रमुख सचिव श्री शैलवेन्द्रम के समक्ष प्रभावी तरीके से रखा एवं इस प्रकरण में पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विभाग के नोटिस को निरस्त करने सहित आगामी कार्यवाही के संबंध में दिए गए
निर्देशों से अवगत कराया और साथ ही यह जानकारी दी गई कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद शासन स्तर पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
अतः माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किए गए नोटिस के आधार पर राशि की वसूली एवं वसूली न होने पाने के कारण लाइसेंस नवीनीकरण न किए जाने की कार्यवाही अनुचित है।
प्रमुख सचिव को मोबाइल पर तत्काल सारा विवरण व्हाट्सएप भी किया गया उसके उपरांत प्रमुख सचिव के निर्देशों उपरांत भोपाल मुख्यालय द्वारा दाल मिलर्स के रिन्युअल आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विधायक ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के बाहर से दलहन मँगाने पर मंडी शुल्क के छूट से संबंधित आदेश भी शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।
कटनी दाल मिलर्स संघ के अध्यक्ष संजय तीर्थानी ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की विधायक श्री जायसवाल ने हमारे संकट की घड़ी में साथ खड़े होकर शासन से राहत दिलवाई। पूरा दाल उद्योग उनके इस प्रयास के लिए उनका आभारी है।
यह निर्णय कटनी जिले के व्यापारिक वातावरण के लिए अत्यंत सकारात्मक है और इससे दाल उद्योग को नई गति मिलेगी