जिला आबकारी विभाग संयुक्त दल ने 2 लाख 66 हजार 600 रूपये की मदिरा व महुआ लाहन किया जप्त
बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश

जिला आबकारी विभाग संयुक्त दल ने 2 लाख 66 हजार 600 रूपये की मदिरा व महुआ लाहन किया जप्त
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने 2 लाख 66 हजार 600 रूपये की मदिरा व महुआ लाहन किया जप्त
मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर में 5 नवम्बर, 2023/- संयुक्त आबकारी बल द्वारा ग्राम सामरिया, दसघाट, तुकईथड़, मेलचुका, धावटी में दबिश दी गई।
इस दौरान लगभग 133 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व लगभग 2 हजार 400 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। जप्त किये गये मदिरा एवं लाहन का बाज़ार मूल्य लगभग 2 लाख 66 हजार 600 रूपये है।
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा निरंतर रूप से कार्यवाही की जा रही है।