भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने नशे से दूरी- है जरूरी” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने नशे से दूरी- है जरूरी” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
स्कूलों, कॉलेजों में किए गए आयोजन-
हजारों छात्र-छात्राओं तथा आमजनों को नशे के खिलाफ़ किया गया अवैयर-
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार “नशे से दूरी- है जरूरी” अभियान के तीसरे दिन आज दिनाँक 17 जुलाई को नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थाना क्षेत्रों में ज़न संवाद आयोजित किए गए, जिसमें छात्र छात्राएं तथा स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा। संवाद के दौरान थाना प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा विद्यार्थियों तथा स्कूल स्टॉफ को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशे के खिलाफ़ अभियान में भागीदारी निभाने हेतु अपील की गई। नशे से दूरी वाले पोस्टर वितरित किए गए, साथ ही नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में आज दिनाँक 17 जुलाई को थाना तलैया के शासकीय हमीदिया बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल गिन्नौरी में थाना प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा विद्यार्थियों तथा स्कूल स्टॉफ को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशे के खिलाफ़ शपथ दिलाई गई।
थाना स्टेशन बजरिया क्षेत्र में बाल भारती पश्चिम मध्य रेल स्कूल में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं को लघु फ़िल्म दिखाई जाकर जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गई जिसमें करीब 200 छात्र व शिक्षक उपस्थित हुए।
थाना अवधपुरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (खजूरी) में विद्यार्थियों के साथ नशा मुक्ति पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों से संवाद किया गया जिसमें उन्होंने नशा न करने के कारणों पर प्रकाश डाला। नशा करने से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
थाना कोतवाली क्षेत्र में रफीकिया स्कूल में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा छोड़ने के लिए सहायता प्राप्त करने हेतु हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए। बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और माता-पिता की बात मानने की प्रेरणा दी।
थाना गांधीनगर क्षेत्र में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल कार्यक्रम किया गया ।
थाना गौतम नगर के शासकीय नवीन हाई स्कूल आरिफ नगर में स्कूल में बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध में व्याख्यान दिया गया नशा से होने वाले नुकसान व व्यक्तिगत और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया तथा नशा मुक्ति से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई ।
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज मिसरोद भोपाल में स्कूल में बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध में व्याख्यान दिया गया नशा से होने वाले नुकसान व व्यक्तिगत और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया तथा नशा मुक्ति से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई ।
“नशे से दूरी है जरूरी” नशामुक्ति जनजागृति अभियान के दौरान थाना एम पी नगर क्षेत्र स्थित फिजिक्स वाला कोचिंग इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स के साथ मिल कर नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता के लिये चलाये जाने वाले विशेष अभियान में संबोधन के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया तथा कोचिंग के सूचना पटल पर पैंफलेट चस्पा कर मध्यप्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश एवम नशा मुक्त समाज के बारे में जागरूक किया गया ! साथ नशा मुक्ति अभियान के संबंध में दिए गए मैसेज को स्क्रीन पर चला कर बच्चों को दिखाया उक्त कार्यक्रम में करीब 200 बच्चे उपस्थित रहे।
नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान जन जागृति अभियान में तीसरे दिन थाना अरेरा हिल्स क्षेत्र में स्थित सोमो गर्ल्स हॉस्टल मालवीय नगर में थाना अरेरा हिल्स की सहायक उप निरीक्षक उर्मिला सिंह व अन्य स्टॉप ने संयुक्त रूप से नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के संबंध में हॉस्टल की बच्चियों को नशा के बारे में जागरूक किया वह शपथ दिलाई गई व अरेरा हिल्स क्षेत्र व आसपास के लोगों को नशे से संबंधित जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया।
आज दिनांक 17/07/25 को चुना भट्टी क्षेत्र अंतर्गत एक्सीलेंस कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चुना भट्टी थाना पुलिस टीम के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे नशे से होने वाले आर्थिक सामाजिक एवं व्यक्तिगत नुकसान के बारे में चर्चा की गई,नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई एवं इससे निवारण के संबंध में बच्चों को अवगत कराया गया।
नशे से दूरी है जरूरी के अभियान के मद्देनजर थाना अवधपुरी के शुभम सागर स्कूल से बच्चो को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इसी क्रम में थाना स्टेशन बजरिया के विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र -छात्राओं को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई जाकर लघु फ़िल्म दिखाई जाकर जागरूक किया गया।
थाना जहांगीराबाद के ब्रिलियण्ट कान्वेन्ट स्कूल मे नशामुक्ति अभियान के तहत व्याख्यान आयोजित किया। छात्रों को नशे के खिलाफ़ जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई।
“नशे से दूरी- है जरूरी” अभियान के तहत आज थाना ऐशबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंद कांवेंट स्कूल नवीन नगर एवं नारायणश्री मेडिकल कॉलेज चौकसे कॉलोनी में ज़न जागरूकता एवं जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी सम्मिलित रहे। संवाद के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक वी बी एस सेंगर थाना स्टॉफ, कॉलेज प्रबंधक श्री आर सी अग्रवाल जी, हिंद कांवेंट स्कूल प्रबंधक शाहिदा मेम, नशामुक्ति संस्थान भोपाल के संचालक श्री विजय जी द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से शॉर्ट मूवी प्रदर्शित कर नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराना एवं इन दुष्परिणामों से बचाव के संबंध में बताया गया व सहभागिता देने तथा नशे से अपने परिवार रिश्तेदारों एवं समाज को जागरूक करने हेतु समझाइस दी साथ ही नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में आज चुना भट्टी क्षेत्र अंतर्गत एक्सीलेंस कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चुना भट्टी थाना पुलिस टीम के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे नशे से होने वाले आर्थिक सामाजिक एवं व्यक्तिगत नुकसान के बारे में चर्चा की गई,नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई एवं इससे निवारण के संबंध में बच्चों को अवगत कराया गया।
थाना रातीबढ़ क्षेत्र में आर डी मेमोरियल आयुर्वेदिक कॉलेज में नशे से दूरी-है जरूरी अभियान के संबंध में कार्यक्रम किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक एवं बेनर, पोस्टर एवं मोटिवेशन स्पीच कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम में ACP श्रीमती अंकिता खातनकर, थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा एवं स्कूली बच्चे व स्टॉफ शामिल रहा।
थाना अरेरा हिल्स क्षेत्र में “नशे से दूरी- है जरूरी” नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के दूसरे दिन तात्या टोपे स्कूल पुराना जेल परिसर में थाना अरेरा हिल्स के उप निरीक्षक राजेश तिवारी एवं अन्य स्टॉप क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक गोविंद सिंह यादव व प्रिंसिपल सुनीता चक्रवती ने संयुक्त रूप से नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के संबंध में बच्चों को नशा के बारे में जागरूक किया वह शपथ दिलाई गई व अरेरा हिल्स क्षेत्र व आसपास के लोगों को नशे से संबंधित जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया।
“नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के अंतर्गत नगरीय पुलिस के समस्त थाना क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
जिससे युवाओं को नशे से दूर रखना, नशा करने वालों को समझाइश देना तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति एक मजबूत संदेश देना है। 15 दिवसीय अभियान के दौरान शैक्षणिक संस्थानों, बस्तियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद, पंपलेट वितरण, वीडियो प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शन जैसे माध्यमों से जागरूकता फैलाई जाएगी।