*शासन द्वारा निर्धारित दाम से अधिक कीमत पर कोविड-19 इंजेक्शन एवं दवाइयां बेचने पर की जाएगी एनएसएस की कार्यवाही*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने गुप्ता मेडिकल स्टोर को कोविड-19 के प्रोटोकाल के पालन करने के दिए निर्देश
शासन द्वारा निर्धारित दाम से अधिक कीमत पर कोविड-19 इंजेक्शन एवं दवाइयां बेचने पर की जाएगी एनएसएस की कार्यवाही
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने दिन बुधवार कि सुबह शहर भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल के सामने गुप्ता मेडिकल स्टोर एवं ओम मेडिकल स्टोर को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं मास्क लगाएं तथा ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग करना सुनिश्चित करें तथा उन्हें कोविड़-19 के पंपलेट उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकान के सामने गोले बनाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेंद्र मिश्रा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर, सिविल सर्जन डॉक्टर जी.एस. परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी डॉ.पुनीत श्रीवास्तव,तहसीलदार के.एल. पनिका,अस्पताल के संचालक डॉ.अविनाश चंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।