*स्वरोजगारी योजनाओं के प्रावधानों को शासन ने बनाया सरल युवा उठाएं लाभ – बृजेश गौतम*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जिले के युवाओं को स्वरोजगार की संभावनाओं का कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा – सीईओ जि.पं. पंचोली
स्वरोजगारी योजनाओं के प्रावधानों को शासन ने बनाया सरल युवा उठाएं लाभ – बृजेश गौतम
जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार मेला आईटीआई प्रांगण में सम्पन्न
विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को प्रदान किया गया हितलाभ
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/12 जनवरी 2022/
स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी 2022 को प्रदेशव्यापी स्वरोजगार, रोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके तहत जिला स्तरीय आयोजन आईटीआई अनूपपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर दिलाने के लिए आयोजित जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली एवं सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मेले में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि राज्य शासन द्वारा अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका लाभ उठाने के लिए लोगों को योजनाओं की जानकारी लेनी चाहिए तथा पात्रतानुसार स्वरोजगार कार्यों के लिए संबंधित विभागों में आवेदन प्रस्तुत कर लाभ उठाने आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले में कैरियर मार्गदर्शन कैम्प जैसी गतिविधियों को शामिल कर रोजगार एवं स्वरोजगार के संभावनाओं के संबंध में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में उद्यमों की स्थापना की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी बैंकर्स के माध्यम से स्वरोजगारियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सतत सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लोगों को अपनी आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं को जानने विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापना के लिए शासन द्वारा प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब रोजगार एवं स्वरोजगार के स्थापना के लिए प्रतिमाह विभागीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में रोजगार, स्वरोजगार सृजन के प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भी शासन ने छोटे उद्यमियों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया है। सभी के आर्थिक रूप से सम्पन्नता के लिए लगातार सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में सतत कार्य कर लोगों को लाभान्वित करने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभावनायुक्त कार्यों के क्रियान्वयन के लिए बेरोजगारियों को आगे आकर स्वरोजगार स्थापना के प्रयास करने चाहिए। तभी सुखमय समाज की कल्पना पूर्ण हो सकेगी।
इस अवसर पर आयोजन के संदर्भ में प्रतिवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.एस. डाबर द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक रॉय संजीत कुमार, एनआरएलएम के डीपीएम श्री शशांक प्रताप सिंह ने विभागीय योजनाओं के संदर्भ में हितग्राहियों को जानकारी दी।
इस अवसर पर मुद्रा योजना के तहत बैंकर्स द्वारा 8 हितग्राहियों को 32.3 लाख रुपये, एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत उद्यान विभाग के आम प्रोसेसिंग यूनिट हेतु पुष्पराजगढ़ के राजेन्द्र कुमार संत को 5.22 लाख, पशु पालन विभाग के 7 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, मध्यप्रदेश दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजना के 5 हितग्राहियों को 80 हजार रुपये का हितलाभ, स्वसहायता समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज के तहत गायकवाड एसएचजी तथा शिव महिमा एसएचजी को 2-2 लाख रुपये, स्वसहायता समूह ऋण (जेएलजी) के तहत ओम साई (जेएलजी) को सिलाई कार्य के लिए 2 लाख, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के 12 हितग्राहियों को स्वरोजगारमूलक गतिविधियों के लिए 83.9 लाख रुपये का, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत अनूपपुर के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 हितग्राहियों को 12.6 लाख रुपये का अनुदान पत्रक, म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के 4 हितग्राहियों को 40 हजार रुपये, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के 5 हितग्राहियों को 50 हजार रुपये, स्वसहायता समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज के 5 स्वसहायता समूहों को 8.98 लाख रुपये हितलाभ वितरित किया गया। एलआईएस अनूपपुर द्वारा 5 युवाओं को रोजगार तथा एसआईएस अनूपपुर द्वारा 2 युवाओं को रोजगार दिलाया गया। आरसेटी अंतर्गत 5 हितग्राहियों को लिफाफे, फाइल, बैग निर्माण का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। आईसेक्ट अंतर्गत ऑनलाईन ऑपरेटर अंतर्गत ग्राम पोंड़ी के सुरेन्द्र पटेल को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। जिले में स्वरोजगार योजना के तहत 01 नवम्बर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक 482 लोगों को 595 लाख 20 हजार की स्वीकृति प्रदाय की गई है।