*निर्वाचन प्रशिक्षण को सुचारू रूप से सम्पादित करने कलेक्टर ने लगाई वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

निर्वाचन प्रशिक्षण को सुचारू रूप से सम्पादित करने कलेक्टर ने लगाई वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/25 दिसम्बर 2021/
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन हेतु मतदान दलों में लगाए गए मतदान अधिकारियों का शासकीय मॉडल उ.मा.वि. रमसा अनूपपुर में आयोजित प्रशिक्षण 27 से 30 दिसम्बर 2021 तक सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में लगाए गये समयानुसार उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों की समय पर उपस्थिति, नियत समय पर कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की स्थिति, समय-समय पर कक्षों में उपस्थित होकर निर्वाचन संबंधी प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों की सजगता का आंकलन, प्रशिक्षण स्थल पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा आदि का आंकलन किया जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी 27 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, नायब तहसीलदार अनूपपुर दीपक तिवारी अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक, 28 दिसम्बर को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी व नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ नीलेश कुमार सिंह प्रातः 10 से 1 बजे तक तथा एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक, 29 दिसम्बर को एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया प्रातः 10 से 1 बजे तक तथा एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ नीलेश कुमार सिंह अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक, 30 दिसम्बर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, नायब तहसीलदार अनूपपुर रामखेलावन सिंह अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।