*मानवता के लिए फ़ोटो खिंचवाने की लग रही है होड़ जिससे बढ़ रहा संक्रमण का खतरा प्रशासन बताये कहाँ है*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

ऐसे में कैसे होगा किल कोरोना, भोजन के नाम पर बांट रहे है संक्रमण
संक्रमण कॉल में इतनी छूट हानिकारक, मानवता के लिए फोटो खिंचवाने की लग रही होड़
अनूपपुर / मानवता के लिए फ़ोटो खिंचवाने की लग रही है होड़ जिससे बढ़ रहा संक्रमण का खतरा प्रशासन बताये कहाँ है सोशल डिस्टेंस, पुलिस के सामने ऐसा हाल तो बाकी जगह क्या होगा ऐसे में कैसे होगा किल कोरोना जिला अस्पताल अनूपपुर ICU के नजदीक मरीजों को भोजन वितरण के नाम पर प्रदर्शन अधिक हो रहा है। सोशल डिस्टेंशिंग की ऐसी तस्वीरें आम हैं । संक्रमण का खतरा इनके कारण अधिक है। मगर लोग मानवता के नाम पर संक्रमण का खतरा और भी बढ़ा रहे है मानवता करना तो ठीक है मगर उसके नाम पर संक्रमण बांटना बिल्कुल उचित नही है खुले आम ऐसे लोग कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठा है क्या नियम केवल आम लोगो के लिए ही बनाये गए हैं कही न कही से इस तरह की खबरे प्रतिदिन आती हैं मगर कार्यवाही के नाम के लिए सड़कों पर ही दिखाई देती हैं क्या ऐसे लोग के ऊपर प्रशासन की नजर नही पड़ती या देखना ही नही चाहती मगर ये सब ठीक नही चल रहा हैं अभी संक्रमण की रिपोर्ट में थोड़ी राहत मिल रही हैं ऐसा न हो कि यह छूट जिले के लिए नासूर न बन जाए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इस तरह नियमो का उल्लंघन कही न कही प्रशासन की निष्क्रियता बयां कर रही है।