* जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू का किया निरीक्षण सभी ग्रामों में आईएलआई सर्वे कराकर मेडिकल किट करें प्रदान*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू का किया निरीक्षण
सभी ग्रामों में आईएलआई सर्वे कराकर मेडिकल किट करें प्रदान
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह ने दिन शनिवार दिनांक 1 मई 2021 को जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी ग्रामों में आई एल आई सर्वे कराते हुए खांसी एवं सर्दी के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें मेडिकल फिट प्रदान करें तथा समझाए देवे की कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र रास्ता है। कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के शुक्ला को निर्देशित किया कि 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करें यदि टीकाकरण सत्र के बाद वैक्सीन बच जाती है तो उसे खराब ना करें और टीकाकरण में सहयोग देने वाले कोरोना वेलेंटीयर को लगवाना सुनिश्चित करें। यदि कोरोना वेलेंटायर 45 वर्ष से कम है उनका अलग से पंजीयन कर ले।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंह नगर दिलीप पांडे, जीएम सहकारी बैंक वाई के सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टंडेकर बीपीएम संजय चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी रहे।




