*आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को समुचित पेयजल मुहैया नहीं होने पर अपर कलेक्टर ने की कड़ी नाराजगी व्यक्त, लगाई फटकार*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अपर कलेक्टर ने विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को समुचित पेयजल मुहैया नहीं होने पर अपर कलेक्टर ने की कड़ी नाराजगी व्यक्त, लगाई फटकार
अपर कलेक्टर ने पीएचई विभाग द्वारा लगाए गए मोटर फिटिंग कार्य का किया अवलोकन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/13 जनवरी 2022/
अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आज जनपद पंचायत बुढार के आंगनवाड़ी केंद्र पकरिया, जल्दी टोला एवं छांटा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपर कलेक्टर को जानकारी दी कि हमें पेयजल हेतु बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा पीएचई विभाग द्वारा हैंडपंप में मोटर फिटिंग कार्य किया गया है, तब से पानी आना बंद हो गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपर कलेक्टर ने बताया कि पेयजल नहीं मिलने के कारण वह और आशा कार्यकर्ता दूसरों के यहां पानी लेने जाते हैं तथा कई बार लोग उन्हें पानी देने से इंकार कर देते हैं।
उन्होंने बताया कि पीएचई विभाग द्वारा शिंक तथा पाइप भी सही ढंग से नहीं लगाया गया है हमें पानी के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान अपर कलेक्टर को आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता ने हैंडपंप का भी निरीक्षण कराया। जिस पर पाया गया कि हैंड पंप से पानी नहीं निकल रहा है तथा पाइप टूटे हुए हैं एवं नल में भी पानी नहीं आ रहा है।
इस दौरान अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को दूरभाष पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाते हुए पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर जहां हैंडपंप में पीएचई विभाग द्वारा कार्य कराया गया है उसका निरीक्षण करने तथा सभी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केंद्र जल्दी टोला के निरीक्षण के दौरान सहायिका पेयजल के संबंध में अपर कलेक्टर को अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि पहले हैंडपंप से पानी आता था परंतु पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत जब से मोटर एवं पानी के लिए नल की सुविधा दिया गया है उस दिन से पानी नहीं आ रहा है तथा मैं बच्चों के लिए पानी लेने दूर जाना पड़ता है। जिससे मुझे काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र छांटा के कार्यकर्ता ने भी अपर कलेक्टर को जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया तथा आंगनबाड़ी बच्चों के भोजन तथा पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी, सुपरवाइजर प्रियंका ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता रजक एवं उमा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।