*जैतहरी में पटवारियों का कलम बंद हड़ताल जारी, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

जैतहरी में पटवारियों का कलम बंद हड़ताल जारी, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत एवं तहसील जैतहरी में मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आवाहन पर अपनी मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रख तहसील जैतहरी के पटवारियों द्वारा अपनी मांगे पूरी ना होने पर लगातार हड़ताल जारी रखने कि बातें कही गई।
यह है मांगे
मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल क्या आवाहन पर अपनी हड़ताल जारी रखते हुए पटवारियों की मांग इस प्रकार हैं –
(1) पटवारी संवर्ग का ग्रेड पे 2800/- किया जाय।
(1) पटवारी साथियों का स्थानांतरण उनके गृह जिले में हो।
(3) सीपीसीटी की अनिवार्यता खत्म हो।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष और पटवारियों का कथन
पटवारियों की ओर से उनके जिलाध्यक्ष ने बताते हुए कहा कि आज के इस महंगाई के दौर में दूरस्थ स्थान पर रहने वाले पटवारियों को अपने काम पर आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही उनके पास बहुत परेशानी कार्यों में होती है।
उनके द्वारा बताया गया कि राजस्थान में रहने वाले पटवारियों में महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर होने एवं प्रत्येक दिन सौ 200 किलोमीटर अप डाउन करने वाले पटवारियों को इसका अधिक हानि होता है। ऐसे ही कई बातों को ध्यान में रखते हुए मांगों को रखकर पटवारियों द्वारा हड़ताल कर अपनी मांगें पूरी होने के लिए हड़ताल जारी रखने कि बातें कही गई।
मांगे पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा हड़ताल
इन्हीं मांगों को बताते हुए पटवारियों ने कहा कि यदि प्रदेश मध्य प्रदेश शासन द्वारा हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो यह हड़ताल लगातार जारी रहेगा जिसमें तहसील जताही के सभी पटवारी उपस्थित रहेंगे।
अभी तक नहीं आए कोई प्रशाशनिक अमला या राजनैतिक दल के नेता
पटवारी संघ भोपाल के आवाहन पर तहसील जैतहरी के पटवारियों द्वारा कलम बंद हड़ताल पर बैठे लगभग 3 से 4 दिन हो गए पर अभी तक इनका हाल जानने या उनसे बात करने कोई भी प्रशासनिक अमला या जिला प्रशासन के अधिकारी या राजनीतिक दल के नेता नहीं पहुंचे।
आपको बता दें की उनके हड़ताल में बैठने से शासन प्रशासन के कामों के साथ ही समाजिक दृष्टिकोण से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं किसान के साथ-साथ समाज में रहने वाले सामाजिक व्यक्तियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक और शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनके हड़ताल को अनदेखी की जा रही है और राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा ना जाने कैसा कार्य किया जा रहा है
वही दूसरी ओर देखा जाए तो इसका सीधा प्रभाव शासन को ही हो रहा है क्योंकि समाज और शासन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं क्योंकि जो कार्य शासन कराती है वह सामाजिक कार्य होते हैं और समाज में रहने वाले सामाजिक व्यक्ति शासन के द्वारा कराए जा रहे कार्यों व योजनाओं का लाभ भी किसी न किसी का ही से जुड़ कर साथी कर्मचारियों के द्वारा ही उठा पाते हैं।
वर्तमान समय में कृषि कार्य चल रहा है जोकि पूरे देश के लिए अति आवश्यक कार्य है क्योंकि कृषक ही समाज में सभी व्यक्तियों के ऊर्जा के लिए पैदावार करता है।और पटवारियों के हड़ताल में जाने की वजह से कृषकों को आगे चलकर इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यदि शासन प्रशासन या जिला प्रशासन जय मध्य प्रदेश सरकार पटवारियों के हाल-चाल को जानने और उनके हड़ताल को नजरअंदाज करते हैं तो ऐसा हो सकता है। सामाजिक व्यक्तियों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन को जल्दी इनकी ओर ध्यान देते हुए सभी बातों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए।
इनकी रही उपस्थिति
हड़ताल में तहसील जैतहरी के पटवारियों में संजय मिश्रा, प्रतिभा सिंह समेत सभी पटवारी संघ कि उपस्थिति रही।