Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*फुटबाल क्रांति का उद्देश्‍य युवाओं को ताकतवर और सशक्त बनाना – कमिश्‍नर*

अनुपपूर/शहडोल जिला मध्य प्रदेश

फुटबाल क्रांति का उद्देश्‍य युवाओं को ताकतवर और सशक्त बनाना – कमिश्‍नर

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/अनूपपुर/15 मार्च 2022/

कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि शहडोल संभाग में फुटबाल के खेल को गाँव-गाँव पहुँचाकर इसे फुटबाल क्रांति का स्वरूप देने का मुख्य उद्देश्‍य शहडोल संभाग के युवाओं को ताकतवर और सशक्‍त बनाना है। उन्होंने कहा है कि युवा शारीरिक रूप से सषक्त और ताकतवर होंगे, तभी जीवन की चुनौतियों का सामना दृढ़तापूर्वक करेंगे। युवाओं की भागीदारी, सेना, पुलिस, एन.डी.ए., भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक एवं अन्य सेवाओं में बढ़ेगी। गाँव के युवा और बच्चे मोबाइल फोन के दुष्चक्र से बाहर निकलकर खुले मैदान में खेलेंगे। उन्होंने कहा है कि शहडोल संभाग देश का पहला संभाग है, जहाँ लगभग एक हजार फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है। आज अमगवां के विशाल खेल मैदान में बेटियों को फुटबाल खेलते हुए देखकर मुझे बेहद खुशी हुई है।

कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन मंगलवार को अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत अमगवां में फुटबाल क्रांति के तहत आयोजित 10 दिवसीय फुटबाल मैच प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस उप महानिदेशक डी.सी. सागर ने कहा कि शहडोल संभाग के दूरदराज के ग्राम पंचायत अमगवां में दिन मंगलवार को बहुत ही बेहतरीन फुटबाल मैच का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति के जनक कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा हैं। मैं उनके फुटबाल के प्रति सजगता और समर्पण और युवाओं को फुटबाल के प्रति जागरूक करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करता हूँ। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के युवा स्वस्थ रहें। अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग रहें इस उद्देश्‍य से शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति का आगाज किया गया था, जिसके अपेक्षित परिणाम मिले हैं। आज गांव में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है तथा युवा फुटबाल के प्रति आकर्षित होकर फुटबाल के मैदानों में अपना जौहर दिखा रहे हैं।

उप पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बगैर अच्छे स्वास्थ्य के युवा कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि युवाओं को शारीरिक तौर से ताकतवर और मजबूत रहने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ फुटबाल जैसे खेलों को अपनाना होगा।
फुटबाल क्रांति के तहत आयोजित 10 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मैच बाणसागर और बैकुण्ठपुर के बीच खेला गया। समापन मैच के सभी खिलाड़ियों से कमिश्‍नर शहडोल संभाग, उप महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश चंद्र सागर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button