*मध्य प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहू लाल ने गूँज समिति व वरदान फाउंडेशन के सदस्य के अच्छा कार्य पर संस्था को दिया प्रशस्ति पत्र*
डोला जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

मध्य प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहू लाल ने गूँज समिति व वरदान फाउंडेशन के सदस्य के अच्छा कार्य पर संस्था को दिया प्रशस्ति पत्र
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/डोला
जहाँ पूरा भारत दो वर्ष कोरोना वाइरस द्वितीय लहर से जूझ रहा है भारत मे केसों की संख्या बढ़ रही थी वही दूसरी तरफ कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए। संस्था वरदान फाउंडेशन के अनूपपुर जिलाकार्यवाह व गूंज समाज कल्याण समिति के संस्थापक कैलाश कुमार अहिरवार ने संस्थान के सहयोगियों के साथ जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा आम जनता के वायरस से बीच व बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किया जा रहा था कोविड19 में लागू नियमों का पालन करते हुए संस्था वरदान फाउडेशन द्वारा “जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ” मुहिम के तहत स्वयं सेवकों द्वारा कार्य किये जा रहे थे।
कोरोना के दौरान कई राहगीरों की संस्था द्वारा की गई मदत
संस्था के सदस्यों ने सड़क से गुजरने वाले प्रवासी कामगारों को भी भोजन कराने का कार्य किया था। इस बार भी अब तक 700 से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है संस्था से लगभग चार दर्जन युवा जुड़े हुए हैं यह हर कठिन समय में लोगों के लिए मददगार बनकर खड़े हो जाते हैं बढ़ते संक्रमण के चलते आज जब लोगों के सामने रोजगार बंद हो जाने से भोजन,गरीब बीमार को दवा की जरूरत है तो उन्हें दवा व भोजन की मदद पहुंचा रहे हैं गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य भी करा रहे हैं और लगातार इस अभियान में साथ दे रहें हैं गूँज समाज कल्याण समिति से (सचिव)सुनीता सिंह,सक्रीय प्रचारक व गूँज सह-सचिव – मंजीत कुमार,गूँज सदस्य-धर्मेंद्र नाहर,देवेंद्र गुप्ता,विजय सिंह।