बरही थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम का सराहनीय कार्य अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

,बरही थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम का सराहनीय कार्य अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना बरही की अवैध शराब और महुआ लहान के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया महोदय कटनी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री के.पी. सिंह महोदय के मार्गदर्शन में अनुभागीय स्तर पर टीम गठित कर
थाना प्रभारी बरही श्री निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव, थाना विजयराघवगढ पुलिस बल थाना कैमोर का बल, चौकी प्रभारी खितौली, पुलिस लाईन कटनी का बल के नेतृत्व में अवैध रूप से कच्ची महुंआ लाहन से शराब बनाने व बेचने वालो पर रेड कार्यवाही की गयी।
घटना का विवरण थाना बरही के ग्राम खिरहनी में पारधी समाज के लोग होली पर्व में
– अधिक मात्रा में कच्ची महुंआ शराब निर्माण एवं विक्रय करते हैं
ये
जिस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी जिला कटनी के आदेशानुसार टीम गठित कर ग्राम खिरहनी में दबिश कार्यवाही गयी। दौरान कार्यवाही के 232 कंटेनर (गुम्मा) में 3480 किलोग्राम महुंआ लहान कीमती 348000 रूपये का बरामद हुआ जिसे मौके पर ही गवाहों के समक्ष नष्टीकरण किया गया।
दबिश कार्यवाही के दौरान निर्दोष पारधी पिता संग्राम पारधी उम्र 19 साल निवासी देवगवां थाना रीठी से 58 लीटर कच्ची महुंआ शराब कीमत 23200 रूपये एवं जीलोन पारधी पिता स्व. सीलोन पारधी निवासी खिरहनी थाना बरही से 12 लीटर कच्ची महुंआ शराब कीमत 4800 रूपये जप्त कर दो अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही हैं। कार्यवाही के दौरान कुल 70 लीटर कच्ची महुंआ शराब कीमत 28000 रूपये की जप्त की गयी हैं।
भूमिका – थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव, थाना स्टाफ बरही थाना स्टाफ विजयराघवगढ, थाना स्टाफ कैमोर एवं स्टाफ पुलिस लाईन कटनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
कटनी पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी