*थाना अमरपाटन पुलिस की लापरवाही से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ऐसा परिजनों ने लगाया आरोप*
थाना अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*थाना अमरपाटन पुलिस की लापरवाही के चलते युवक ने गवाई अपनी जान, थाने में पहले से ही दबंगों के खिलाफ मृतक ने की थी शिकायत लेकिन पुलिस दबंग के खिलाफ नहीं की गई कार्यवाही ऐसा परिजनों ने लगाया आरोप*
लिखित शिकायत पत्र जो मृतक ने थाने में दी थी
(देखिए शिकायत की रिपोर्ट)👇🏻
अमरपाटन थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरमोहरा का निवासी दीपक पांडे ने दबंगों से प्रताड़ित होने के कारण सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या
ऐसा परिजनों आरोप लगाते हुए कहां कि दीपक पांडे ने मृत्यु के पहले 27 जनवरी 2021 को अमरपाटन थाने में दबंगों द्वारा परेशान होकर लिखित आवेदन भी दिया था
(सुसाइड नोट)
जिस पर अमरपाटन थाना के द्वारा दबंगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई थी दबंगों का नाम विनोद पांडे एवं गंगाराम त्रिपाठी एवं एक अन्य के द्वारा दीपक पांडे को लगातार प्रताड़ित करते ही जा रहे थे और रिश्तेदारों में भी काफी बदनाम कर चुके थे
जिसके कारण 17 जून 2021 को दीपक पांडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता एवं दादा जी का कहना है
(मृत्यु दिनांक)
कि यदि अमरपाटन थाना समय पर कोई ठोस कदम उठाकर कार्यवाही करता तो हमारे बेटे की जान शायद बच जाती
ऐसा अमरपाटन थाना पर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने कहा हमारे ही बेटे के साथ नहीं हर एक के साथ अत्याचार हो रहा है
जनता की रक्षा करने के लिए नहीं दबंगों का बढ़ावा देने का काम कर रही है
अमरपाटन पुलिस इसलिए उच्च अधिकारियों से निवेदन है
ऐसे लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि ऐसा किसी का बेटा अपनी जान गवाने के लिए मजबूर ना होना पड़े
( पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट )