जिला कलेक्टर निर्देश पर ईट राईट चैलेंज 4 के अंतर्गत ईट राईट नुक्कड़ नाटक किया गया कार्यक्रम आयोजित
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर निर्देश पर ईट राईट चैलेंज 4 के अंतर्गत ईट राईट नुक्कड़ नाटक किया गया कार्यक्रम आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर में शनिवार 8 फरवरी को खजराना गणेश मंदिर एवं 56 दुकान पर।
FSSAI भारत सरकार द्वारा आमजन में eat right ( सही खान पान ) अर्थात स्वस्थ सुरक्षित एवं फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थ के निर्माण विक्रय और उपभोग की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण भारत मे Eat Right Challenge (phase IV) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है
जिसमें आपके अपना शहर इंदौर भी सहभागिता कर रहा है। उक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत कई टास्क दिए गए हैं ।
इनमे से एक टास्क है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन मे सही खान-पान की प्रवृति विकसित करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाना।
अतः जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन मे एवं अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल के मार्गदर्शन मे दिनांक 08 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे से श्री खजराना गणेश मंदिर परिसर मे तथा शाम 7 बजे से 56 दुकान चौपाटी पर ईट राईट नुक्कड़ नाटक का आयोजन, खाद्य सुरक्षा प्रशासन इंदौर द्वारा किया जा रहा है।
उक्त नुक्कड़ नाटक का आयोजन 56 दुकान व्यापारी संघ के सहयोग से किया जा रहा है।
निवेदन कर्ता:
खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला इंदौर