*कलेक्टर ने तहसील कार्यालय जयसिंहनगर में हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय जयसिंहनगर में हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में कराने के दिए निर्देश
शहडोल समाचार
आज जिले के जयसिंहनगर भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने तहसील कार्यालय जयसिंहनगर में हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, तहसीलदार न्यायालय एवं अन्य कक्षों में हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा अन्य विभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सुश्री वर्षा मिश्रा को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्ता के साथ साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं।
कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम कक्ष में कराए गए पुट्टी कार्य, फॉल सीलिंग कार्य का अवलोकन किया तथा ए.सी. लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम अवलोकन के दौरान निर्देश दिए कि रिकॉर्ड को विधिवत पंजीकृत कर वस्तो में बांधकर नंबरिंग के साथ सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में रैंप एवं पोर्च व्यवस्था बनाने के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था भी व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील जयसिंहनगर रजिस्टार कक्ष में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया तथा समय सीमा में निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील परिसर में पेवर्श वाले पत्थर एवं टाइल्स लगाने के निर्देश दिएतथा कलेक्टर ने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का नाम व्यवस्थित एवं स्पष्ट अक्षरों में लिखवाने के भी निर्देश दिए।
किया जनपद पंचायत का निरीक्षण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने जनपद कार्यालय जयसिंह नगर के मीटिंग हॉल मे कराए गए रंगाई पुताई कार्य का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर को निर्देशित किया कि मीटिंग हॉल में बैठक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ प्रोजेक्टर आज की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बड़ी बैठकों के लिएकार्यालय के मीटिंग हॉल का उपयोग किया जाए।
इनकी रही उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी सुश्री वर्षा मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर श्री अभिषेक कुमार, तहसीलदार जयसिंहनगर श्री दीपक पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी श्री दिवाकर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देखिए संभाग शहडोल से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट