*जैतहरी में ट्रेनों के पुनः स्टॉपेज को लेकर शिव कुमार सराफ ने सांसद से मांग पत्र देकर की मांग*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

जैतहरी में ट्रेनों के पुनः स्टॉपेज को लेकर शिव कुमार सराफ ने
सांसद से मांग पत्र देकर की मांग
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
जैतहरी/जैतहरी भाजपा नेता एवं स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष शिव कुमार सराफ ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से सौजन्य भेंट कर जैतहरी नगर में पूर्व में स्टॉपेज हो रही सभी ट्रेनों के पुनः स्टॉपेज को लेकर मांग पत्र देकर पुनः स्टॉपेज कि मांग की है इससे पूर्व भी शिव सराफ ने नगर वासियों के साथ मिलकर जैतहरी रेलवे स्टेशन में डीआरएम को ज्ञापन सौंपा था जिसकी एक प्रति सांसद, रेल मंत्री एवं जीएम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर को भेजी थी परंतु आज तक ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं हुआ है शिव सराफ ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं शादी विवाह का सीजन होने से जैतहरी नगर एवं आसपास की जनता को ट्रेन सुविधाओं के अभाव होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैतहरी नगर से होकर गुजरने वाली वे ट्रेनें जिनका पूर्व में जैतहरी में स्टॉपेज था उनका स्टॉपेज दिया जाए एवं बंद हुई लोकल ट्रेनों को चालू किये जाने की मांग की है जिस पर सांसद महोदया जी ने ट्रेनों के जल्द ही स्टॉपेज होने का आश्वासन दिया।