*आज दिनांक को फिर हुई OPM कंपनी के अंदर एक मजदूर की हाटा अटैक आने से हुईं एक गरीब मौत।*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

लोकेशन__शहडोल
दिनांक__13.02.2021
*आज दिनांक को फिर हुई OPM कंपनी के अंदर एक मजदूर की अटैक आने से मौत।*
*आज दिनांक को ओरियंट पेपर मिल कंपनी के अंदर एक मजदूर की अटैक आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि मजदूर ड्यूटी पीरियड में था और अपने डिपार्ट से दूसरे डिपार्ट जा रहा था तभी अचानक अटैक आने से उसकी मौत होना बताया जा रहा है।*
वीओ_1_
फिर एक मजदूर की अटैक होने से हुई मौत बीते 1 महीने के अंदर 2 मजदूर अटैक से खत्म हो चुके आखिर क्या है उनकी मौत का कारण पिछले मजदूर जिसकी मौत होना बताया गया था कि वह ड्यूटी करके अपने घर आया हुआ था तभी उसकी अटैक से मौत हुई थी और आज दिनांक को फिर एक नई घटना सामने आई जो कि मजदूर ड्यूटी पीरियड में खत्म हुआ मृतक का नाम गोविंद प्रसाद गुप्ता पिता शुरू प्रसाद गुप्ता उम्र 58 वर्ष जोकि हैवी डीजल सेक्शन डीपार्ट में खलासी था।
वही मीडिया ने कंपनी के एचआर श्रीवास्तव जी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें कंपनी के रूल के मुताबिक जो भी प्रावधान होंगे उन्हें दिया जाएगा मौके पर उन्हें ₹10000 की सहायता राशि तत्काल दी गई उनके अंतिम संस्कार के लिए।
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज से रिपोर्टर :- शहडोल संभाग से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*